Showing posts with label facebook love. Show all posts
Showing posts with label facebook love. Show all posts

Wednesday, April 20, 2016

फेसबुक पर उमड़ा प्यार तो फंसे पीसीएस अधिकारी, प्रेमिका ने किया बवाल तो तो किया शादी का वादा

फेसबुक पर उमड़ा प्यार तो फंसे पीसीएस अधिकारी
प्रेमिका ने किया बवाल तो तो किया शादी का वादा

शाहजहांपुर।फेसबुक पर प्यार की पींगे बढ़ाना असिस्टेंट सेल्स टैक्स कमिश्नर को इतना महंगा पड़ेगा यह उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था। मामला इलाहाबाद के एक पीसीएस अफसर के फेसबुक प्यार का है। आॅफिसर साहब ने ऐसी दोस्ती एफबी पर की कि उनकी फेसबुक प्रेमिका ने एक कार्यक्रम के दौरान जमकर हंगामा किया और पुलिस तक बुला ली। आखिर में मामला तब सुलटा जब पीसीएस अधिकारी सहित उसके परिवार के लोगों ने प्रेमिका से शादी करने के लिए  हां की। इलाहाबाद में तैनात पीसीएस अफसर की फेसबुक पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई और उन्होंने लड़की का फोटो देखा और तुरंत एक्सेप्ट कर ली। इसके बाद रोजना प्यार भरी बातंे आनलाइन होने लगी। प्यार आॅनलाइन हुआ तो बात आगे बढ़ी लड़की ने खुद को बनारस का रहने वाला बताया और कहा कि वह इलाहाबाद में पीसीएस की तैयारी कर रही है। आफीसर साहब भी प्यार की ठंडी आहें फेसबुक पर भरते रहे बात शादी की नौबत तक आ गई। पर अफसर ने सोचा यह तो फेसबुक की बातें हैं हकीकत में वह शादी थोड़े करने जा रहे हैं। पर यह क्या इलाहाबाद के कर्नलगंज में एक शादी समारोह में पीसीएस अधिकारी अपने परिवार के साथ पहुंचे। उनकी प्रेमिका का पता चला तो वह भी वहां पहुंच गई। उसको देख अधिकारी महोदय का पारा चढ़ गया उन्होंने लड़की को भला बुरा कहना शुरू कर दिया बात बढ़ी तो पीसीएस अधिकारी ने प्रेमिका के साथ मारपीट शुरू कर दी। लड़की ने फोन कर पुलिस बुला ली हालांकि इसके बाद पीसीएस अधिकारी अपनी दलील देते रहे कि उनकी उम्र 25 साल है और लड़की उनसे दस साल बड़ी है। वह उनसे पैसे ऐंठना चाहती है। पर पुलिस तो पुलिस है उसने में भी फैसला पूरा किया और आखिर में पीसीएस अफसर ने लड़की से दो साल शादी का करने का वादा किया तक जाकर मामला सुलझ सका।
आप हमें खबरें भेज सकते हैंsudeepshuklaspn@gmail.com   या फिर हमारे ब्लाॅग पर खबरें पढ़ने के लिए लिंक करें http://shuklakharikhari.blogspot.com/2016/04/blog-post.html